देवी देवताओ का पसंदीदा फल (काफल), Favorite Fruit of Goddesses (Kafal)
उत्तराखंड में पाए जाने वाला फल जो काफल नाम से जाना जाता है इस फल को देवी देवताओ का पसंदीदा फल भी माना जाता है उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिये काफी मशहूर माना जाता है उत्तराखंड में कई तरह के फल पाये जाते है उनमे से एक फल काफल भी है आज हम इसी फल का जिक्र करेंगे जो अपने आप में सबसे अनोखा फल है यह सेह्तुत की तरह दिखने वाला फल है जो हिमायल के पहाड़ो में पाया जाता है यह जब कच्चा रहता है तो हरे रंग का रहता और जब ये पकने लगता है तो पहले लाल फिर काले रंग का हो जाता है यह फल गर्मियों के दिनों में होता है इस फल से पहाड़ी लोगो का राज़गार भी जुड़ा है यहाँ के लोग दिन भर जंगलो में घूमते है इससे इकठा करते है और आस पास के शहरी इलाको में इसे बेचते है इस तरह इन लोगो की कुछ आमदनी भी हो जाती है यहाँ के लोग काफल को देवी देवताओ का फल भी मानते है कुमाऊं और गढ़वाल के गीतों में इसका जिक्र सुना जाता है यह स्वास्थ के लिये काफी लाभदायक फल और काफी स्वादिस्ट फल भी है इस फल में कई तरह के फायदे होने के बाद भी ये अन्य राज्यों तक नहीं पहुंच पता है इसका मुख्य कारण यह है की ये...