Posts

Showing posts from September, 2020

बेडू का फल (Bedu Fruit)

Image
नमस्ते दोस्तों आज हम एक ऐसे फल के बारे में जिक्र करेंगे जिस फल को उत्तराखंड में बेडू नाम से जाना जाता है. इस फल के बारे में और ज्यादा जानने के लिए  Insight Tales  के पोस्ट बेडू का फल के साथ अंत तक जुड़े रहे  जैसे की आपने अभी तक जाना की यह फल उत्तराखंड में बेडू के नाम से जाना जाता है. इसकी लगभग 800 प्रजातियां विश्व भर में पाई जाती है उन स्थानों के नाम है. जहाँ  बेडू का फल पाया जाता है.  भारत में यह उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, और कश्मीर, इनके अलावा  जैसा की बाहरी देशो  पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, सोमानिया, इथियोपिया, सूडान, और ईरान पाया जाता है.  यह फल पेड़ पर लगता है इसका पेड़ बंजर ज़मीन जैसे बंजर खेत में ज्यादा उगता है जंगलो में इसके पेड़ बहुत कम  पाये जाते है  यह फल मीठा और रसीला होता है इसके पेड़ के पत्तो को चारे के रूप मैं भी इस्तमाल में लाया जाता है उत्तराखंड के निवासी लोगो का कहना है की दूध देने वाले जानवरो को इससे काफी लाभ मिलता है और उन जानवरो की दूध देने की मात्रा भी बढ़ जाती है ...