बेडू का फल (Bedu Fruit)
आज हम एक ऐसे फल के बारे में जिक्र करेंगे जिस फल को उत्तराखंड में बेडू नाम से जाना जाता है. इस फल के बारे में और ज्यादा जानने के लिए Digi Knowledge Box के पोस्ट बेडू का फल के साथ अंत तक जुड़े रहे
जैसे की आपने अभी तक जाना की यह फल उत्तराखंड में बेडू के नाम से जाना जाता है. इसकी लगभग 800 प्रजातियां विश्व भर में पाई जाती है उन स्थानों के नाम है. जहाँ बेडू का फल पाया जाता है.
भारत में यह उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, और कश्मीर, इनके अलावा जैसा की बाहरी देशो पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, सोमानिया, इथियोपिया, सूडान, और ईरान पाया जाता है.
यह फल पेड़ पर लगता है इसका पेड़ बंजर ज़मीन जैसे बंजर खेत में ज्यादा उगता है जंगलो में इसके पेड़ बहुत कम पाये जाते है यह फल मीठा और रसीला होता है इसके पेड़ के पत्तो को चारे के रूप मैं भी इस्तमाल में लाया जाता है उत्तराखंड के निवासी लोगो का कहना है की दूध देने वाले जानवरो को इससे काफी लाभ मिलता है और उन जानवरो की दूध देने की मात्रा भी बढ़ जाती है
इस फल के ऊपर उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध गाना भी है उत्तराखंडी लोग तो समझ गये होंगे वह कौन सा गाना है
उनके अलावा जो हमारे दूसरे राज्यों के भाई बहन लोग है उन्हें मै बताना चाहता हु की वह गाना है
बेडू पाको बारो मासा, ओ नरणी काफल पाको चैत मेरी छैला
भुण भुण दीन आयो, नरणी बुझ तेरी मैत मेरी छैला
बेडू पाको बारो मासा, ओ नरणी काफल पाको चैत मेरी छैला
आप खाँछे पन सुपारी, नरणी मैं भि लूँ छ बीड़ी मेरी छैला
आशा करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा।
Comments
Post a Comment