सावन के सोमवार का महत्व
सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व है. भगवान शंकर को सावन का महीना बहुत प्रिय है इसका एक महत्व यह भी है की इस महीने में ही भगवान शंकर अपने ससुराल गये थे. माना जाता है की हर साल सावन के महीने में भगवान शंकर अपने ससुराल जाते है. सावन के महीने में भगवन शंकर की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. मान्यता है की इस दिन भगवान शंकर की पूजा और व्रत रखने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है.
कन्याएं इस व्रत को अपना मन प्रसंद वर पाने के लिये भी करती है.
सावन
के सोमवार को महाशिवरात्रि के बराबर माना जाता है, मान्यता है कि जो कन्या सावन के सभी सोमवार का व्रत
रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती है उसे मनचाहा
वर प्राप्त होता है.
सोमवार के व्रत से काल सर्प का दोष भी कम होता है
कालसर्प का दोष ज्योतिष शास्त्र में एक अशुभ योग माना जाता है. जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में काल सर्प का दोष होता है वह जीवन भर परेशान रहता है. हर कार्य में बाधा आती है. मानसिक तनाव बना रहता है. धन की हानि होती है और लोगों का सहयोग प्राप्त नहीं होता है जिस कारण जीवन में कष्ट और संघर्ष की स्थिति बनी रहती है. सावन में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर का अभिषेक और पूजा करने से इस दोष की अशुभता कम होती है.
Comments
Post a Comment